पाकिस्तान ने अब थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है. अभी एक दिन पहले ही पाक ने समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगाई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को पाकिस्तान के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ साफ कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को उछालना बंद करे. सरकार ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान झूठ और अफवाह फैला रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने अपनी स्थिति बता दी है कि हमने जो भी फैसला लिया है, वह हमारा आंतरिक मामला है.उसे हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा.
After suspending Samjhauta Express, Pakistan repeated the same action with Thar Express on Friday. Spokes person of Foreign Ministry, Ravish Kumar held a press conference today in which he warned the Pakistan to keep away from the issue of Kashmir.