फिल्म बुलेट राजा का हीरो तमंचे पर डिस्को करता था. लेकिन यहां तो एक सिरफिरा तमंचे पर डिस्को करने लगा. चढ़ गया छत पर और दोनों हाथों में तमंचे लहराने लगा. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. तो कौन है ये सिरफिरा, क्यों ये कर रहा है तमंचे पर डिस्को, आइए करते हैं पड़ताल.