नागरिकता कानून(CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया था. अब मेरठ पुलिस ने दो वीडियो जारी किए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की. वीडियों में चारो तरफ आगजनी दिखाई दे रही है. वहीं एक बिल्डिंग से पुलिसवाले जान बचाकर भागते दिख रहे हैं. बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में आग लगी हुई है.
Meerut Police on Thursday alleged that a violent mob had tried to set cops on fire during anti-CAA protests in the area on December 20. Meerut Police released two videos from December 20 evening and claimed that the mob had trapped around 30 to 35 cops and some local journalists in a building before setting the entrance on fire.