जिस्मफरोशी, नफरत और दगाबाजी के इर्द-गिर्द घूम रही मेरठ की ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री अब एक ऐसे शख्स पर जा कर टिक गई है, जिसने रिया से आखिरी बार बात की थी. 28 साल की रिया कातिल का शिकार बने तीन लोगों में शामिल है. लेकिन कातिल ने उसे ही सबसे बेरहमी से मारा है. ऐसे में कातिल कोई रिया का करीबी ही है.