राजस्थान के अलवर में कथित गो तस्करों की हुई पिटाई. गोरक्षक दलों ने गायों की तस्करी कर रहे लोगों को बुरी तरह पीटा. पुलिस मौके पर मूकदर्शक बनी रही और बाद में दोनों ओर से केस दर्ज किया. इस पिटाई में एक कथित तस्कर की मौत भी हो गई. देखें वीडियो...