हिंदुस्तान में नेताओं की गाड़ी पर लालबत्ती उनके रसूख को बताने वाला होता है. इसी लाल बत्ती की बदौलत नेता सत्ता के नशे में मदमस्त रहते हैं. मगर लाल बत्ती का नशा नेताओं के सिर पर अब नहीं रहेगा क्योंकि पीएम मोदी ने लाल बत्ती पर कर दी है सर्जिकल स्ट्राइक.