मुंबई एयरपोर्ट से बढ़ाई उड़ानों की तादाद अब बढा दी गई है. जहां पहले 50 फ्लाइट के ऑपरेशन की मंजूरी थी, उसे बढाकर 100 कर दिया गया है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना की भयानक मार के बाद करीब तीन महीने तक बंद पड़ी मुंबई की लाइफ लाइन फिर से पटरियों पर दौड़ने लगीं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सारे मुंबईकर इस लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे, ये उन्हीं के लिए होगी जो जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग होंगे. करीब तीन महीने बाद जब लोकल सेवा शुरु हुई तो यात्री खुश दिखे. समझिए कि मुंबई में कितनी लोकल चली शुरु हो गईं और ये कब से कब तक चलेंगी.
The state government of Maharashtra has now given a go-ahead to Mumbai International Airport Limited(MIAL), the operator of Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) to conduct 100 operations daily.The Mumbai airport which is one of the busiest airports in the country was handling roughly 1,000 operations before the lockdown was enforced owing to Covid-19.