चीन सहित तीन देशों से स्टील आयात पर सरकार ने 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है. इसी तरह, चीन से आने वाले सोलर आइटम पर अगस्त से 20 फीसदी की बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) लगाने की तैयारी की जा रही है. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं रोहित सरदाना.