पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान से बदला लेने की ठान ली है. हिंदुस्तान ने पिछले 8 दिन में पाकिस्तान पर 8 प्रहार किये हैं. पहला प्रहार, तीन नदियों के पानी को पाकिस्तान जाने से रोकेगा भारत. भारत के पानी रोकने वाले बयान से भड़का पाकिस्तान...कहा- सिंधु जल समझौते के खिलाफ भारत कर रहा है दबंगई. दूसरा हाफिज सईद पर बैन, तीसरा जम्मू-कश्मीर के 18 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले लेना. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हुर्रियत और अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक, अब्दुल गनी बट्ट, बिलाल लोन, शब्बीर शाह की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली है. इसके अलावा इन्हें मिल रही सारी सरकारी सुविधाएं छीन ली गई है. देखें ये वीडियो.
After Pulwama attack, Modi government has decided to give a befitting reply to Pakistan. In past eight days, India has done eight things other than war that will directly affect the neighbouring state. Firstly, India planning to block water supply to Pakistan, secondly, ban on global terrorist Hafiz Saeed. Thirdly, decision to not give security cover to separatist leaders of Kashmir and much more. Watch this video for details.