केजरीवााल सरकार के अतिमहत्वाकांक्षी योजना के तौर पर चर्चित मोहल्ला क्लिनिक की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जब विजिलेंस की टीम वहां पहुुंची तो उन्होंने पाया कि मोहल्ला क्लिनिक में एक मरीज पर डॉक्टर सिर्फ 30 सेकेंड खर्च करता है. जिसे किसी भी मरीज की डायग्नोसिस के लिए पर्याप्त नहीं माना जा सकता. इसके अलावा यहां मरीजों की इंट्री भी फर्जी दिखलाकर कमाई करने के मामले उजागर हो रहे हैं. डॉक्टरों पर लाखों की अवैध कमाई करने के आरोप लग रहे हैं.