यूपी में योगी सरकार के आने के बाद से ही धार्मिक सियासत रूकने का नाम नहीं ले रही है. यूपी के भगवाकरण को लेकर लगातार विपक्ष निशाना साध रहा था, जिसके बाद हज हाउस में भगवा रंग पोते जाने ने आग में घी का काम किया. हंगामा बढ़ा तो रातो रात भगवा के ऊपर सफेद रंग दोबारा पोत दिया गया. वहीं ठेकेदार की सफाई आई कि हमे पीला रंग लगाने का आदेश था लेकिन रंग गाढ़ा हो जाने की वजह से वो भगवा दिखने लगा.