नोट बंदी के इस दौर में लोगों का दुख दूर करने वाली सिर्फ एक चीज हो सकती है और वह है नए नोट. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लखनऊ ब्रांच के भीतर जाती हुई बख्तरबंद गाड़ियों में नए नोट भरे हैं. दिखने में ये साधारण से पैकर्स एंड मूवर्स के ट्रक लगते हैं लेकिन इसमें पूरे लखनऊ ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों का दुख दूर करने वाली चीज भरी है.
money truck arrived at lucknow reserve bank of india branch