करीब डेढ़ महीने तक पूर्वोत्तर भारत, बिहार और यूपी में आफत ढाने के बाद बाढ़ का कहर अब थोड़ा धीमा पड़ने लगा है. लेकिन महीनों से पानी की मार झेल रही धरती और पहाड़ अभी भी चूर चूर हो रहे हैं. दक्षिण भारत में तो मॉनसून ने मानो पलटकर वार कर दिया है. असम में वैसे तो बाढ़ का पानी धीरे धीरे लौट रहा है लेकिन इतना खतरा अभी भी है कि किनारों पर किसी भी पल तबाही मच जाए. देखिए ये रिपोर्ट.
After the disaster in northeastern India, Bihar and UP for about one and a half months, the havoc of the flood has started to slow down a bit. But in South India, the monsoon has overturned. Flood-like situation and landslides continue to cause havoc in several parts of Karnataka that has been battered by torrential rains. Watch video.