बिहार से लेकर असम तक हाहाकार मचा है . नदियां उफान पर हैं और सैकड़ों गांव और शहर जलमग्न हैं. लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए दरभंगा में NDRF की टीम तैनात की गई है. असम के बक्सा जिले में उफनती नदी के किनारे एक शख्स फंस गया. गांववालों ने उसे रस्सी डालकर बचाने की कोशिश की. लेकिन नदी के रौद्ररूप के आगे सारे उपाय बेकार गए. देखें कैसे नदी पानी में बह गया एक शख्स.
In Assam, all the major rivers including the Brahmaputra are in spate. Floodwater caused major damages to infrastructures including embankments and destroyed crops. Watch the video.