तेज धूप में दो साल की मासूम बच्ची को सीने से लगाए अपनी ड्य़ूटी पर तैनात ये मुरादाबाद महिला पुलिस की सिपाही प्रीति हैं. बच्चे को गोद में लिए ये ड्यूटी निभा रही हैं. कभी किसी गाड़ी की चेकिंग करते हुए तो कभी किसी को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए. प्रीति उन कोरोना वॉरियर्स के प्रतीक के रूप में सामने आई हैं जो अपनी निजी परेशानी को किनारे रखकर देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं. देखें वीडियो.
A woman sub inspector (SI) posted in Moradabad has been seen carrying her two year old daughter in her arms even as she stands guard at the Provincial Armed Constabulary trisection to nab lockdown violators.