आज देश में कोरोना के मामले के केस 2 लाख 76 हजार के पार पहुंच गए हैं. जबकि 7 हजार 7 सौ से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन बड़ी और राहत की बात ये है कि पहली बार देश में कोरोना के ठीक होने वालों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा हो गई है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 35 हजार के पार पहुंच गई है जबकि एक्टिव केस 1 लाख 33 हजार हैं. हालांकि इन आंकड़ों के बीच दिल्ली और मुंबई के हालात चिंता बढ़ाने वाले हैं. देखें हेल्थ बुलेटिन.
The number of recovered COVID-19 patients has exceeded the total active cases in India for the first time on Wednesday, according to the Union Health Ministry data. The country has recorded 279 new fatalities due to COVID-19 in the last 24 hours, taking the death toll to 7,745. Nearly 49 per cent of the patients have recovered so far.