उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार को हुए भीषण सड़क में 20 से ज्यादा स्कूली बच्चों की मौत हो गई. स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 24 बच्चे घायल भी हुए हैं. सवाल उठता है कि आखिर इस दर्दनाक हादसे के जिम्मेदार कौन है. प्रशासन की तरफ से ठंड की वजह से स्कूलों की छुट्टी के आदेश के बाबवूद स्कूल कैसे खुला था. साथ ही स्कूल की बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे और ड्राइवर के पास स्कूल बस का परमिट तक नहीं था.
प्रशासन और स्कूल प्रबंधकों की लापरवाही से मासूमों को जान गंवानी पड़ी. सुप्रीम कोर्ट ने भी स्कूली बसों के लिए विशेष नियम बनाए हैं लेकिन सभी नियमों को दरकिनार कर दौड़ रही बस ने स्कूल जाते बच्चों को मौत के मुंह में धकेल दिया.