सोमवार को निरंकारी समुदाय के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का पार्थिक शरीर भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली लाया गया. कनाडा के सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. भक्त बुराडी रोड स्थित ग्राउंड नंबर आठ में बाबा हरदेव के अंतिम दर्शन कर सकेंगे.