जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बल के जवानों ने हिज्बुल के मोस्टवांटेड आतंकी रियाज नाइकू को घेर लिया है. एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है. हिज्बुल आतंकी रियाज नाइकू समेत दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बल के जवानों ने कल शाम इलाके को घेरा था. जवानों से घिरने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. हाल के दिनों में कश्मीर में हुआ ये तीसरा बड़ा एनकाउंटर है. देखें वीडियो.
A top Hizbul Mujahideen commander has been trapped by security forces in an ongoing encounter in South Kashmir's Awantipora, officials said on Wednesday morning. A joint team of the Jammu and Kashmir Police, Army's 55 Rashtriya Rifles and CRPF launched a cordon and search operation in Beighpora in Awantipora of Kashmir late Tuesday night.