हम उस देश में रहते हैं जहां हर दिन औसतन 400 सड़क हादसे होते हैं और इन हादसों में औसतन हर दस मिनट में 5 लोगों की मौत होती है. सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार का मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन का बिल आज राज्यसभा में पास हो गया है.
We live in a country where approx 400 road accidents occur in a day and in every 10 minutes approx 5 people die. But, to prevent cases of road accidents, The Motor Vehicles (Amendment) Bill has been passed in the Rajya Sabha. Know what amendments have been made in the act.