जब मोटर वाहन संशोधन अधिनियम लागू हुआ था जब दिल्ली की एक घटना चर्चित हुई थी. भारी भरकम चालान से नाराज एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस वालों के सामने अपनी बाइक फूंक दी. कल दिल्ली से फिर ऐसा ही मामला सामने आया. सीआर पार्क इलाके में सावित्री सिनेमा के पास चालान काटे जाने से नाराज युवक ने बाइक जलाने की कोशिश की. बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवक को चेकिंग के लिए रोका था. जब उससे गाड़ी के पेपर मांगे गए तो उसके पास न ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही गाड़ी के कागज़ात. बताया जाता है कि इस पर जब ट्रैफिक पुलिस वालों ने बाइक का चालान काट दिया तो नाराज युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने जवान तुरंत आग पर काबू पाने में कामयाब रहे.
A 20-year-old man set his motorcycle on fire after he was challaned by the traffic police in south Delhi's CR Park area on Wednesday, police said. Vikas, a resident of Sangam Vihar, was challaned by the traffic police for riding the motorcycle without helmet, a senior police official said. The traffic police challaned him and impounded the motorcycle, following which Vikas set the bike on fire, the officer said.