पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट ली है. अचानक मौसम बदल गया है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. पहाड़ सफेद चादर से ढंक गए हैं. लगातार हो रही बर्फबारी से नजारा बदल गया है. ये दो तस्वीरें शिमला और श्रीनगर की हैं. शिमला के अलावा हिमाचल के कई दूसरे इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. वही श्रीनगर समेत घाटी के दूसरे इलाकों में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.