मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उपवास अब खत्म हो चुका है. किसान आंदोलन के हिंसक होने के बाद शिवराज शनिवार करीब 11 बजे से राजधानी भोपाल के दशहरा ग्राउंड पर उपवास पर बैठे थे. शिवराज ने कहा था कि जब तक सूबे में शांति बहाली नहीं होती तब तक उनका उपवास जारी रहेगा. करीब 28 घंटे बाद आज पौने 3 बजे के करीब शिवराज ने अपना उपवास खत्म कर दिया. मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि किसान सरकार के साथ हैं. हालात पूरी तरह काबू में हैं. उन्होंने आंदोलन के हिंसक होने के पीछे कांग्रेस की साजिश को जिम्मेदार ठहराया.