मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि उनके आत्मसम्मान पर चोट ज्यादा हुई. होली के दिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि उनकी(ज्योतिरादित्य सिंधिया) घर वापसी हो गई. देखें वीडियो.
Madhya Pradesh has plunged into a political crisis after Congress leader Jyotiraditya Scindia quit the party in a surprising move. Meanwhile, Yashodhara Scindia, BJP leader and aunt of Jyotiraditya Scindia said, I am very happy and congratulate him. This is ghar vapasi. Madhavrao Scindia had started his political career with Jan Sangh. Jyotiraditya was being neglected in Congress. Watch video.