कमलनाथ सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं पर नाराजगी का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रीवा में जीतू पटवारी एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने रीवा सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस वाले कमरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जबरन आने से वहां धक्कामुक्की होने लगी. इससे नाराज होकर जीतू पटवारी खुद कार्यकर्ताओं को कमरे से बाहर करने लगे. इस दौरान उन्हें जब खुद धक्का लगा तो वह गुस्सा में आ गए. उन्होंने एक कार्यकर्ता को लात और पीठ पर धक्का मारकर कमरे से बाहर कर दिया. वीडियो देखें.