मुखर्जी नगर पिटाई मामले में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि, दिल्ली के मुखर्जी नगर में बुजुर्ग सिख ऑटो चालक की पुलिसवालों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान, पीड़ित बुजुर्ग सिख के घर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे हैं. केजरीवाल ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना की निंदा करते हैं. मैं उपराज्यपाल और गृह मंत्री से मांग करता हूं कि वे आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. देखिये, आजतक संवाददाता पंकज जैन की AAP विधायकों से बातचीत.