समाजवादी दंगल में मंगलवार को हो सकता है पिता-पुत्र का पुनर्मिलन. क्योंकि कल चुनाव आयोग में अपना दावा पेश करने के साथ ही मुलायम ने ये एलान भी किया कि यूपी के अगले सीएम अखिलेश ही होंगे और वो खुद जल्द ही प्रचार में उतरने वाले हैं. यानी ऐसा लगता है कि मुलायम ने अखिलेश के आगे सरेंडर कर दिया है.
पिछले कई महीनों से समाजवादी पार्टी में जारी जंग पर विराम लगाते हुए मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अब कोई विवाद नहीं है और अखिलेश यादव ही पार्टी की ओर से अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी एक है और वो अखिलेश के लिए राज्यभर में प्रचार करेंगे. मुलायम की मानें तो समाजवादी पार्टी में बिखराव का सवाल ही नहीं उठता है. यानी मुलायम गुट ने अखिलेश गुट के सामने घुटने टेक दिए.