समाजवादी पार्टी में पिछले साल के आखिरी दिन जो टशन खत्म होती दिख रही थी उसने नए साल में नया रूप ले लिया है. समाजवादी पार्टी के परिवार के दिलों में बैठा गुस्से का गुबार एक बार फिर बाहर आ गया. मुलायम सिंह ने रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.