समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव भले ही राजनीति से दूर हों, पिछले दिनों परिवार की लड़ाई सड़क पर आ गई. लेकिन कभी प्रतीक ने ना तो पिता के बारे में कुछ कहा और ना ही अखिलेश को लेकर कोई बयान दिया.
अब प्रतीक यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि उन्होंने वेटलिफ्टिंग की दुनिया में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करने की पूरी तैयारी कर ली है. वीडियो में प्रतीक यादव 240 किलोग्राम का वजन उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर तो लोग यही कहेंगे कि जो बात मुलायम के छोटे बेटे में हैं वो बड़े बेटे अखिलेश में नहीं.