6 घंटे में 6 आतंकी हमलों से कश्मीर घाटी दहल गई. एक के बाद एक सिलसिलेवार हुए आतंकी हमलों में सेना के कैंप से लेकर सीआरपीएफ कैंप, पुलिस थाना और जज के बंगले तक को निशाना बनाया गया. त्राल के सीआरपीआफ कैंप के हमले में 10 जवान जख्मी हो गए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर है.