देशभर में अचानक कोरोना के कई नए मामले और मौत की खबरें सामने आने लगी हैं. देशभर को कोरोना संकट में डालने वाले तबलीगी जमात के मुखिया की तलाश जारी है. तबलगीगी जमात से जुड़े 800 विदेशियों का भी अबतक पता नहीं चला है. राजस्थान में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं और इसी के साथ राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़कर 129 हो गए हैं. वहीं मुंबई के स्लम धारावी में एक होजरी दुकानदार की कोरोना से मौत ने सरकार की नींद उड़ा दी है. इस शख्स की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं होने से संकट गंभीर हो गया है. मुंबई में कोरोना के 181 मामले सामने आ चुके हैं.