देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश और जलभराव की समस्याओं के बीच तीन मंजिला इमारत गिर गई है. ये हादसा दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में जेजे फ्लाई ओवर के पास हुआ है. हादसा करीब 8.30 बजे हुआ है.हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अभी भी करीब 35 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक मलबे में दबकर घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल ले जाया जा चुका है. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. अस्पताल ने बताया कि 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से दो अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे. फिलहाल गंभीर लोगों का इलाज जारी है.