नोटबंदी के बाद कालेधान को सफेद बनाने के खेल से रेलवे भी बच नहीं पाया. मुंबई सीएसटी के रेलवे विजिलेंस अधिकारी ने ही शक जताया है कि रेलवे में काला को सफेद बनाने का काम खेल बड़े पैमाने पर हुआ. सीएमटी की विजिलेंस ब्रांच ने चिट्ठी लिखकर आशंका जताई कि काउंटर स्टाफ के साथ बड़े अधिकारी भी इस काले खेल में शामिल हैं.