मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक इक्को कार अचानक धू-धू कर जलने लगी, गनीमत रही कि कार का ड्राइवर मौका रहते कार से बाहर आ गया. ड्राइवर की माने तो वो अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ कर घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान जब गाड़ी ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से गुज़र रही थी तभी गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा, इस से पहले के ड्राइवर गाड़ी किनारे रोक कर बाहर निकल पाता गाड़ी धू धू कर जलने लगी.
An eco car caught fire on the Eastern Expressway in Mumbai. The occupant of the car managed to escape unharmed. Fire tenders rushed to the spot to douse the flames. Watch video.