मुंबई में कल हुई मूसलाधार बारिश ने देर रात तक शहर की रफ्तार थामे रखी. सड़कों और पटरियों पर पानी जमा हो जाने की वजह से लोग देर रात तक स्टेशनों और बस अड्डों पर फंसे रहे. बारिश का अलर्ट आज भी है. आर्थिक राजधानी पूरी तरह से निरीह-लाचार हो गई. उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम, ठाणे से कोलाबा और बोरीबली से लेकर डोंबीवली तक जलमग्न हो गया है.
Heavy rains have derailed normal lives of people in Mumbai. Water logging has been seen across the city, from railway tracks to roads, everything was seen submerged in water. Alert of rain has been issued for today as well. Watch updates of Mumbai rains here.