भारतीय शेयर बाजार में दिवाली का विशेष महत्व है, दिवाली के दिन विशेष रूप से मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है. दिवाली के दिन को भारतीय कारोबारी नए साल के रूप में भी मनाते हैं. दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में अच्छा कारोबार हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए स्टॉक मार्केट एक घंटे के लिए खुला.
The Bombay Stock Exchange(BSE) and the National Stock Exchange(NSE)both open for muhurat trading window at 5:30pm in Mumbai. Muhurat trading held every year on Diwali. This Year actor Neetu Chandra was presented.