राहुल गांधी ने मुंबई में कहा है कि काला धन रोकना था तो क्यों दो हजार के नोट सरकार ने जारी किए हैं. उधर, जनधन योजना से जुड़े खाताधारकों को सरकार ने आगाह किया है. सरकार ने कहा है कि कालेधन का लालच देने वालों से लोगों को बचना चाहिए. देना बैंक ने मुंबई में मोबाइल एटीएम वैन लगाया है. जिन इलाकों में एटीएम नहीं है या कम है वहां जाकर खड़ी हो रही है ये एटीएम वैन. साथ ही देखिए मुंबई की और खबरें.