पायल तड़वी केस में पुलिस ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी. 22 मई को जूनियर डॉक्टर पायल तड़वी नायर अस्पताल के अपने हॉस्टल रूप में मृत पाई गई थी. इस केस में पायल की तीन सीनियर डॉक्टरों पर उसे सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगा. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपी डॉक्टरों ने पायल तड़वी का सुसाइट नोट भी नष्ट किया. सीसीटीवी से खुलासा हुआ है कि पायल की सुसाइड के बाद दो आरोपी डॉक्टर उसके रूम में घुसी थी.
The police have filed a chargesheet in Payal Tadvi case. Payal Tadvi was found dead in her hostel room of Nayar hospital on May 22. In this case, three seniors of Payal Tadvi are accused of provoking Payal Tadvi for suicide. According to the police, the doctors had destroyed suicide note of Payal Tadvi. Watch video.