मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की तहकीकात में जुटी है. सुशांत सिंह राजपूत की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस कस्टडी में ले रही है. पुलिस के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को 4 फिल्में ऑफर की थी. सुशांत को ऑफर की गई चार फिल्मों में से तीन ब्लॉकबस्टर रही, जबकि चौथी चल नहीं पाई. पर डेट इश्यू के चलते सुशांत इनमें से किसी भी फिल्म में भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए थे. देखें पूरी रिपोर्ट.
The police have taken in CCTV recordings of the building where Sushant Singh Rajput was staying. However, no CCTV cameras were installed in the late actor s house. Yesterday filmmaker Sanjay Leela Bhansali recorded his statement with the police. He informed them that he wanted to rope in Sushant for four of his films, but due to unavailability of his dates, the films went to other actors. Watch this special report.