एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली भीषण गर्मी की मार झेल रही है और गर्मी का पारा नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं, मुंबई में मानसून ने जोरदार बारिश के साथ दस्तक दी है. दो महानगरों के बीच मौसम का ये मिजाज बिल्कुल अलग है. दिल्ली में तो लोगों को अब ये डर सता रहा है कि कहीं तापमान 50 डिग्री तक ना पहुंच जाए..कहीं दिल्ली देश का सबसे गर्म शहर ना बन जाए. सोमवार को दिल्ली का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया. ये दिल्ली का सबसे गर्म दिन रहा. आज भी राहत मिलने के आसार कम हैं.
Monsoon has reached the Kerala coast and heavy rains brought Mumbai to a standstill on Monday. Eastern parts of the city have witnessed light showers and drizzle. On the other hand, at the same time national capital Delhi is sizzling. On Monday, Delhi witnessed its hottest June, with mercury soaring to 48 degrees Celsius in Palam area. For more information watch the video.