मुंबई की एसएनडीटी कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया. इन लड़कियों का आरोप है कि हॉस्टल की महिला वॉर्डन छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करती है. मामला पुलिस थाने पहुंच गया. हो हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी वॉर्डन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
SNDT hostel warden strips girls after row over short skirt