यूपी के मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ बीते शुक्रवार (20 दिसंबर) को हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई पर स्थानीय लोग सवाल उठ रहे हैं. यहां के खालापार में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार के आरोप हैं कि पुलिसवालों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की. उनके बेटियों के दहेज के सामने को तबाह कर दिया. परिवार के मुखिया ने कहा पुलिस की बर्बरता को देखकर उनकी बेटियां डर की वजह से खुदकुशी भी करने वाली थीं. वीडियो देखें.