चमकी बुखार की वजह से बिहार में लगभग 150 बच्चों की मौत हो गई है. इस मुद्दे पर दायर की गई याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकारों से पूछा है कि उन्होंने साफ-सफाई, कुपोषण और स्वास्थ्य सेवाओं पर सराकर की क्या तैयारी है. इस मामले पर आजतक संवाददाता संजय शर्मा ने याचिकाकर्ता शिव कुमार त्रिपाठी से बातचीत की. देखें उनकी ये रिपोर्ट.