दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक दिल दहला देनेवाली वारदात का खुलासा हुआ है. डांस क्लास चलाने वाले सचिन और उससे डांस सीखने के लिए आने वाली योगिता नाम की लड़की की लाश मिली है. शुरुआती तफ्तीश में मालूम चला है कि सचिन और योगिता के बीच मोहब्बत थी लेकिन सचिन को शक था कि योगिता किसी और से मोहब्बत करने लगी है.