प्रधानमंत्री के तौर पर आजादी के बाद पहली बार किसी नेता ने रामलला के दर्शन किए हैं. हालांकि, नरेंद्र मोदी से पहले इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अयोध्या का दौरा किया था, लेकिन उन्होंने रामजन्म भूमि से दूरी बनाए रखी थी. नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने राम मंदिर का भूमिपूजन किया.