अयोध्या विवाद को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की है कि अयोध्या में विवादित भूमि को छोड़कर बाकी अधिगृहित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को लौटाई जाए. आज सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होनी थी, लेकिन जस्टिस बोबडे के छुट्टी पर जाने की वजह से सुनवाई टल गई. बता दें कि जिस भूमि पर विवाद है वह जमीन दशमलव 313 एकड़ ही है. सरकार का कहना है कि इस जमीन को छोड़कर बाकी जमीन राम जन्मभूमि न्यास को सौंपी जाए.
Narendra modi govt has a made a big move on Ayodhya issue. The centre seeks permission from the Supreme court to return all excess acquired land at the Ram Janmabhoomi site. The centre petition comes on a day on which the supreme court was scheduled to hear Ayodhya case but it was cancelled due to the nonavailability of Justice SA Bobde.