प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 'मन की बात' के कार्यक्रम से देश को संबोधित किया. ये 'मन की बात' कार्यक्रम का 33वां संस्करण था. पीएम मोदी ने कहा कि मौसम बदल रहा है. इस बार गर्मी भी बहुत रही, लेकिन अच्छा हुआ कि वर्षा ऋतु समय पर अपने नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है. मोदी ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान अखबारों को बेकार कर दिया गया. 25 जून, 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के लिए काली रात थी. इमरजेंसी के दौरान अटलजी जेल में थे. उस रात को कोई भारतवासी, कोई लोकतंत्र प्रेमी भुला नहीं सकता. एक प्रकार से देश को जेलखाने में बदल दिया गया था.