अभिनेत्री जया बच्चन को राज्यसभा भेजने के अखिलेश यादव के फैसले का सबसे बड़ा असर नरेश अग्रवाल का सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेने के रूप मेंसामने आया है. केंद्रीय राजनीति में पार्टी की सबसे मुखर आवाज नरेश अग्रवाल के जाने से क्या होगा समाजवादी पार्टी पर असर? बीजेपी को कितना होगा फायदा?और खुद नरेश अग्रवाल के लिए कैसी होगी उनकी आगे की राजनीति? ये समझने के लिए वीडियो देखें....