प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस से पहले रविवार को देश के उन 25 बहादुर बच्चों को वीरता पुरस्कार दिया, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाई. 'आज तक' पर उन्हीं वीर बच्चों के साथ में 'नीरजा भनोट' का किरदार निभा रही सोनम कपूर हैं.
national bravery award winner 25 children with sonam kapoor on aaj tak