कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे बड़ी मुश्किल बना हुआ है. देश-दुनिया में इस महामारी से लड़ने की जद्दोजहद जारी है. हर किसी के मन में एक ही बात है कि कैसे वह इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकता है. लेकिन हमारी सावधानी और सतर्कता ही हमें इस बीमारी से बचा सकती है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिर्फ यही एक तरीका है जिससे खुद केस कम होने लगेंगे. क्योंकि अब तक कोई वैक्सीन या दवा इसके लिए तैयार नहीं हो सकी है. ऐसे में कौन सी सावधानियां हैं जिन्हें अपनाकर हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. बता रही हैं नेहा बाथम.